नेशनल शूटिंग बाल प्रतियोगिता में यूपी के लड़के दूसरे और लड़कियां तीसरे स्थान पर

 

कानपुर से काजल राजपूत और कोमल शुक्ला भी रहीं बालिका टीम का हिस्सा

कानपुर की बेटियों ने भी जीता दिल।

 

कानपुर। 26 मई से 29 मई तक वराणसी मे आयोजित 42वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग की टीम को दूसरा, जबकि बालिकाओं की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालिकाओं की टीम में कानपुर की काजल राजपूत और कोमल शुक्ला ने भी इसमें हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया। 3 दिवसीय इस नेशनल प्रतियोगिता मे 21 राज्यों के बालक और बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया। शूटिंग बॉल के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह तोमर ने बताया की शूटिंग बॉल खेल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है और कार्मिक विभाग द्वारा सभी केंद्रीय सरकार के विभागों मे खेल कोटा के अंतर्गत भर्तियां होती है।
आयोजन सचिव और लक्ष्मण अवार्डी तर्केश्वर् सिंह ने बताया शूटिंग बॉल को उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही पुलिस विभाग और डाक विभाग मे सामिल किया जाएगा।

Leave a Comment