- दुबई में भारतीय पुरुष टीम को देगा मनोबल—उप्र बॉक्सिंग संघ का प्रतिनिधि मंडल 9 दिसंबर को करेगा प्रस्थान
- टीम की वापसी पर होगा खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह — अध्यक्ष विशाल गुप्ता
कानपुर, 6 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेंद्र पांडेय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इण्डियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, अयोध्या में 7 से 10 नवंबर के बीच आयोजित के एस ई कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता से चयनित भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम, दुबई में होने वाली पुरुष आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में भाग ले रही है। यह चैम्पियनशिप 02 दिसंबर 2025 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महासचिव उपेंद्र पांडेय और संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल 9 दिसंबर को दुबई रवाना होंगे।
अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि चैम्पियनशिप से वापसी पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।