राष्ट्रीय बालिका खो-खो में यूपी एंड यूके ने किया क्लीन स्वीप

 

  • अंडर 14, 17 और 19 में खिताबी जीत हासिल की, शीलिंग हाउस विद्यालय में हुआ भव्य समापन

कानपुर। 27 से 30 अक्टूबर तक शीलिंग हाउस विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बालिका खो-खो चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड (यूपी एंड यूके) ने क्लीन स्वीप करते हुए अंडर 14, 17 और 19 में खिताबी जीत हासिल की। अंडर 14 और अंडर 17 में यूपी एंड यूके ने महाराष्ट्र को, जबकि अंडर 19 में तमिलनाडु को मात दी। विजेता टीमों के चयनित खिलाड़ी ही एसजीएफआई में अपने प्रदेश को प्रस्तुत करेंगे।

प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों के 400 से अधिक छात्राओं की प्रतिभागिता रही। मुख्य अतिथि के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व किम नोबेल (चीफ ऑब्जर्वर आफ सीआईएससीई स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स) की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन परवेज एफ. रुस्तमजी, वाइस चेयरमैन एस.के. धवन, सचिव एवं कोषाध्यक्ष एम. एल. शुक्ला, प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा एवं उप प्रधानाचार्या अलका माली ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति (गर्ल्स-बैण्ड, नृत्य, क्वायर व बैण्ड आदि) से सभी को आकर्षित किया। इस अवसर पर सोनी भार्गव (प्रधानाचार्या शीलिंगाइट्स स्कूल), हर्षिता त्रिपाठी (फिजिकल एजुकेशन लेक्चरर एवं खो-खो एक्सपर्ट), सुरेश कुमार (प्रसिद्ध एथलीट) भी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि किम नोबेल (चीफ ऑब्जर्वर आफ सीआईएससीई स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स) द्वारा की गई। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मैनेजिंग कमेटी, टीम, कोच, रेफरी, मैनेजर आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Leave a Comment