- शाहजहांपुर में होने वाली जोन–बी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल के बाद 13 खिलाड़ियों का चयन
- 16–17 दिसंबर को टाउन हॉल शाहजहांपुर में होगा आयोजन, टीम 15 दिसंबर को करेगी प्रस्थान
कानपुर, 14 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 16 और 17 दिसंबर को टाउन हॉल, शाहजहांपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जोन–बी सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उन्नाव की टीम का चयन कर लिया गया है। इसके लिए चयन ट्रायल सरस्वती विद्या मंदिर, गोपीनाथपुरम, शुक्लागंज में आयोजित किया गया, जो संयुक्त सचिव कृष्ण प्रताप सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
चयनित टीम की घोषणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह द्वारा की गई। उन्नाव टीम में जिन खिलाड़ियों को स्थान मिला है उनमें श्रेया गुप्ता, महिमा तिवारी, ईशु, परी गुप्ता, प्रिंसी पांडे, अदिती सिंह, सुहानी, प्रमिला वर्मा, पारुल, खुशी, तमन्ना, माधुरी और प्रीती गुप्ता शामिल हैं।
टीम के अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी ने बताया कि उन्नाव की महिला कबड्डी टीम 15 दिसंबर को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शाहजहांपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगी।
खिलाड़ियों के चयन पर सुशील सांवरिया, मंजू मूर्ति, सोम गुप्ता, कपिल पाण्डेय और उत्कर्ष बाजपेई सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।