- 10 में से 8 खिलाड़ियों ने जीते पदक
कानपुर/उन्नाव, 9 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा आयोजित ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 5 से 7 दिसंबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित हुई। जिला उन्नाव ताइक्वांडो की ओर से 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 8 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
फ्रेशर्स कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन
जीयेंद्र सिंह – स्वर्ण पदक
परी भारती – रजत पदक
शानवी द्विवेदी – रजत पदक
प्रियांशु – कांस्य पदक
इशिता दानवी – प्रतिभाग
ऑफिशियल कैटिगरी में दमदार उपस्थिति
रिद्धि अवस्थी – रजत पदक
सिद्धि अवस्थी – कांस्य पदक
सानिया गौतम – कांस्य पदक
रिचा गौतम – प्रतिभाग
Poomsae कैटेगरी में भी पदक
माही सोनकर – कांस्य पदक (Poomsae)
अब लक्ष्य जयपुर नेशनल चैंपियनशिप
पदक विजेता सभी खिलाड़ी आगामी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, जयपुर में प्रतिभाग करेंगे।
जिला उन्नाव ताइक्वांडो के अध्यक्ष श्री संजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री अंशुमान तिवारी, सचिव श्री आकाश मिश्रा, कार्यवाहक सोनू कठेरिया तथा टीम कोच वर्षा गौतम, दिवा, आशीष तिवारी और वैभव सविता ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।