जेबान के जबर्दस्त 6 के आगे नतमस्तक हुआ उन्नाव

 

राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन बना विजेता, उन्नाव की टीम 128 रनों से हारी

कानपुर। फर्रुखाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यदुनाथ सिंह सोमवंशी स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) और उन्नाव क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य हुआ, जिसमें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 128 रनों से जीत गई।

यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर रहे मुख्य अतिथि।

 

आदेश की तूफानी बल्लेबाजी 
केसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाए। बल्लेबाज आदेश कुमार ने 58 गेंदों पर पांच चौके, छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। सार्थक लोहिया ने 35 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। वहीं, सौरभ सिंह ने 10 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 20.3 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इनकी ओर से बल्लेबाज साहिल सलीम ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नवी ने 26 व कबीर ने 20 रनों का योगदान दिया। केसीए के गेंदबाज जेबान अंसारी ने 32 रन देकर छह विकेट झटके। सौरभ सिंह ने 34 रन देकर दो विकेट लिए।

विजेता ट्रॉफी के साथ कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की टीम।

यूपीसीए के निदेशक ने किया पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक युद्धवीर सिंह व उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Comment