- विकास सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच पर किया कब्ज़ा
कानपुर, 11 जनवरी।
शहर के विभिन्न मैदानों पर खेली जा रही United Champions League के लीग मुकाबलों में शनिवार को रोमांच चरम पर रहा। ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज Vikas Singh ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। उनके शानदार खेल के बूते Orange Army ने सुविधा ट्रेवल्स पर एकतरफा जीत दर्ज की। दूसरी ओर T Care Titans ने कड़े संघर्ष में Friends UCL को 5 विकेट से हराया।
174 रन की पारी—दोहरे शतक से चूके विकाश सिंह
राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में Orange Army UCL ने Suvditha Travels को 156 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। विकास सिंह ने मात्र 76 गेंदों पर 18 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 174 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन उससे चूक गए। उनके साथ Damandeep Singh ने 21 गेंदों पर नाबाद 52 रन (2 चौके, 6 छक्के) बनाए। सुविधा ट्रेवल्स की ओर से Taran Jeet Singh ने 3 विकेट लिए।
जवाबी पारी में Suvditha Travels की टीम 25.5 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। Puneet Bhatia – 38 Runs सर्वोच्च स्कोरर रहे। ऑरेंज आर्मी के Amit Karamchandani, Satyam और Jitesh Sitani ने 2-2 विकेट झटके।
T Care Titans ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
नारायणा क्रिकेट ग्राउंड पर T Care Titans UCL ने Friends UCL को 5 विकेट से पराजित किया।
Friends UCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 221 रन बनाए। कप्तान Sanjay Arora ने 61 रन की कप्तानी पारी खेली। अभिषेक ने 16 और विशाल ने 22 रन बनाए।टाइटंस के हिमांशु ने 30 रन पर 4 Wickets और आदित्य शर्मा ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए T Care Titans ने 29.1 ओवर में 5 विकेट पर 222 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीतू चौहान ने 50, हिमांशु खत्री ने नाबाद 53 और कोको क्लार्क ने 47 रन का योगदान दिया। Friends UCL की ओर से Tarun Anand और Raman Bhullar ने 2-2 विकेट लिए।