- एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर ऑरेंज आर्मी का दबदबा
कानपुर, 13 दिसंबर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के लीग मुकाबलों के अंतर्गत 13 दिसंबर 2025 को एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड, कानपुर में खेले गए मैच में ऑरेंज आर्मी UCL ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुविधा ट्रेवल्स UCL को 7 विकेट से पराजित किया।
सुविधा ट्रेवल्स की पारी 138 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुविधा ट्रेवल्स UCL की टीम निर्धारित 25 ओवरों में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंश खत्री ने सर्वाधिक रन बनाते हुए संघर्षपूर्ण पारी खेली और उन्हें बेस्ट बैटर का पुरस्कार दिया गया।
ऑरेंज आर्मी की सधी हुई गेंदबाजी
ऑरेंज आर्मी UCL की ओर से ओम विश्वकर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट झटके और विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट बॉलर चुना गया।
18 ओवर में लक्ष्य हासिल, विकाश सिंह बने मैन ऑफ द मैच
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑरेंज आर्मी UCL ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 142 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में विकाश सिंह का ऑलराउंड प्रदर्शन निर्णायक रहा, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।