- टी केयर टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में योगेश बने मैन ऑफ द मैच, देवेश तिवारी का शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 7 दिसंबर।
कानपुर के ओईएफ क्रिकेट स्टेडियम में 7 दिसंबर, 2025 को यूनाइटेड चैंपियंस लीग का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी T Care Titans की टीम 23.4 ओवर में 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में, Mighty Mavericks की टीम ने 15.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की।
Mighty Mavericks के बल्लेबाज देवेश तिवारी ने शानदार 45 रन (36 गेंद) बनाए, जबकि अर्पित अवस्थी ने 27 रनों का योगदान दिया। T Care Titans की ओर से मॉर्केल ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में, Mighty Mavericks के योगेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए। विनय चौबे ने 2 विकेट लिए। T Care Titans के हिमांशु ने भी 3 विकेट हासिल किए।

सुविधा ट्रैवल्स की 90 रनों से शानदार जीत
लीग में खेले गए एक अन्य मुकाबले में सुविधा ट्रैवल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रेंजर्स UCL को 90 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच चरण प्रीत रहे जिन्होंने 108 रन (69 गेंद) की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के दम पर सुविधा ट्रैवल्स ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में रेंजर्स की टीम 88 रन पर अलॉट हो गई। ऋषभ शर्मा ने 3 विकेट (3.4 ओवर में 13 रन) विकेट लेकर रेंजर्स की टीम को घुटने पर ल दिया।

ऑरेंज आर्मी की 68 रनों से जीत
नारायना क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मुकाबला ऑरेंज आर्मी UCL के नाम रहा, जहां उन्होंने फ्रेंड्स UCL को 68 रनों से मात दी। ऑरेंज आर्मी ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 236 रन बनाए, जिसमें विकास सिंह (56) और अंशुल टेक चंदानी (36) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जवाब में फ्रेंड्स की टीम 168 रन ही बना सकी। उसके लिए 3 विकेट लेने वाले आयुष मंधानी ने 53 रनों की पारी भी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नितिन बत्रा को मिला, जिन्होंने ऑरेंज आरमंक लिए 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए।
कानपुर हीरोज़ ने 71 रनों से जीता मुकाबला
कानपुर हीरोज़ UCL ने पिच रेडर्स UCL के खिलाफ 264/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 71 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर हीरोज ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए। उसके लिए अमन ने 69 रन, पुष्कर ने 49 और रिंकू ने 41 रन की पारी खेली। जवाब में अभिषेक मिश्रा की घातक गेंदबाज़ी ने पिच रेडर्स की बल्लेबाज़ी को ढहा दिया। पिच रेडर्स की टीम 28.4 ओवर में 193 पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक मिश्रा ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।