UNITED CHAMPIONS LEAGUE : कानपुर साउथ फीनिक्स की धमाकेदार जीत

 

 

 

  • एस्पायरिस UCL पर 62 रनों से दर्ज की बड़ी विजय

 

कानपुर, 6 दिसंबर।

एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए यूनाइटेड चैंपियंस लीग के लीग मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अस्पिरिस UCL को 62 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर अस्पिरिस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ।

अमन और गुरि की अर्धशतकीय पारियों से बड़ा स्कोर

पहले खेलते हुए कानपुर साउथ फीनिक्स ने 30 ओवर में 258/9 रन बनाए। अमन सिंह ठाकुर ने 63 रन, गुरि ने 54 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में फैज़ अली ने 3 विकेट लिए, जबकि रविंद्र कुमार और शाहेन्शाह आलम (कप्तान) ने 2-2 विकेट हासिल किए।

अस्पिरिस की पारी 196 पर थमी

लक्ष्य का पीछा करते हुए अस्पिरिस UCL की टीम 28.2 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट हो गई। कमरान अली ने सर्वाधिक 55 रन का योगदान दिया। कानपुर साउथ फीनिक्स की ओर से डॉ. सचिन, अमित गुप्ता और अमन सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। अमन ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि कामरान अली बेस्ट बैटर और फैज अली को बेस्ट बोलर का अवॉर्ड मिला।

Leave a Comment