- कानपुर साउथ फोनिक्स ने पिच रेडर्स को 165 रन से हराया तो एस्पायर्स ने रेंजर्स को 5 विकेट से मात दी
कानपुर, 18 अक्टूबर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें कानपुर साउथ फोनिक्स और एस्पायर्स ने जीत हासिल की। कानपुर साउथ फोनिक्स ने पिच रेडर्स को 165 रन से हराया तो वहीं एस्पायर्स ने रेंजर्स को 5 विकेट से मात दी।
गुरी और गौरव बने जीत के हीरो
एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर कानपुर साउथ फोनिक्स और पिच रेडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कानपुर साउथ फोनिक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट खोकर 329 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए गौरव ने 69 और डॉ. तरुण गोयल ने 56 रन बनाए, वहीं गुरि ने 79 और अमन ठाकुर ने 54 रन का योगदान दिया। पिच रैडर्स की ओर से मोंगा ने 3 विकेट लिए। जवाब में पिच रेडर्स की टीम 26.1 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए शिवांशु दीक्षित ने 86 रन बनाए, जबकि चंद्र भाई सिंह ने 4 और डॉ. सचिन ने 3 विकेट लिए। गुरी को मैन ऑफ द मैच, शिवांशु दीक्षित को फाइटर ऑफ द मैच और गौरव बेस्ट बैटर, मूंगा बेस्ट बॉलर का सम्मान मिला। 35 प्लस एज ग्रुप में सीबी सिंह को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
कामरान की आकर्षक पारी
दूसरे मुकाबले में कानपुर साउथ ए टर्फ मैदान पर रेंजर्स और एस्पायर्स की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। एस्पायर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स की टीम 26.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सचिन ने 29 रन और नीरज तिवारी ने 26 रन बनाए। एस्पायर्स के लिए मोहम्मद आरिफ और चेतन सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में एस्पायर्स ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के लिए कामरान अली ने 61 और फैज अली ने 47 रन बनाए, जबकि रोहिताश ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद आरिफ को मैन ऑफ द मैच, रोहिताश को फाइटर ऑफ द मैच और कामरान अली बेस्ट बैटर, चेतन सिंह बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। 35 प्लस एज कैटेगरी में साहिल टुटेजा को बेस्ट प्लेयर चुना गया।