यूनाइटेड चैंपियंस लीग: फ्रेंड्स ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से दर्ज की जीत 

 

 

 

  • कानपुर साउथ फीनिक्स, टी केयर टाइटंस और रेंजर्स की भी शानदार जीत

 

कानपुर, 4 जनवरी।

शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर रविवार को यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के लीग मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। एक ओर जहां कानपुर साउथ फीनिक्स ने सधी हुई जीत दर्ज की, वहीं फ्रेंड्स UCL ने आखिरी ओवरों तक चले सांस रोक देने वाले मुकाबले में मात्र 1 विकेट से जीत हासिल कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा टी केयर टाइटंस और रेंजर्स UCL ने भी अपने-अपने मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कानपुर साउथ फीनिक्स ने कानपुर हीरोज को 14 रनों से हराया

कानपुर साउथ (A) टर्फ पर खेले गए मुकाबले में कानपुर साउथ फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 7 विकेट पर 233 रन बनाए। अमन सिंह ठाकुर ने 68 और गुरी ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में कानपुर हीरोज UCL की टीम 219 रन ही बना सकी। हीरोज की ओर से रिंकू ने 57 रन बनाए, लेकिन अमित गुप्ता की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) के आगे टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

टी केयर टाइटंस ने माइटी मावेरिक्स को 5 विकेट से दी शिकस्त

राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टी केयर टाइटंस UCL ने माइटी मावेरिक्स को 5 विकेट से पराजित किया। माइटी मावेरिक्स की टीम 30 ओवरों में 185 रन पर सिमट गई, जिसमें विनय चौबे ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस के कप्तान राहुल त्रिवेदी ने 55 रनों की जिम्मेदार पारी खेली और टीम ने 27.4 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।

सांस रोक देने वाले मुकाबले में फ्रेंड्स UCL की 1 विकेट से जीत

OEF क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स UCL ने सुविधा ट्रेवल्स UCL को 1 विकेट से हरा दिया। सुविधा ट्रेवल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 143/8 रन बनाए, जिसमें चरण प्रीत ने नाबाद 57 रन जोड़े। जवाब में फ्रेंड्स UCL की टीम मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन मधुर खन्ना की नाबाद 50 रनों की जुझारू पारी ने 24.1 ओवरों में टीम को जीत दिला दी।

रेंजर्स UCL की धमाकेदार जीत, प्रतीक गुप्ता रहे हीरो

राम लखन भट्ट कॉलेज ग्राउंड पर रेंजर्स UCL ने पिच रेडर्स को 42 रनों से शिकस्त दी। रेंजर्स की ओर से प्रतीक गुप्ता ने मात्र 32 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि पुलकित त्रिपाठी ने 58 रन जोड़े। टीम ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच रेडर्स की टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई। रेंजर्स के गेंदबाज रोहिताश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।

Leave a Comment