- जयनारायण विद्या मंदिर की बैडमिंटन टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में
- विजेता टीम और खिलाड़ी अब दिल्ली में विद्या भारती राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
कानपुर, 9 सितंबर। 35वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर प्रांत की बालिका वर्ग अंडर 17 टीम ने पहला स्थान हासिल किया। कानपुर प्रांत की सिद्धि झा ने प्रयागराज की समृद्धि को रोमांचक मैच में पहले गेम में 10-21 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 21-18, 21-12 से लगातार 2 गेम में हराकर समृद्धि को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सिद्धि झा और अदिति मिश्रा ने काशी प्रांत की समृद्धि और आयुषी को 2-0, (11-21, 21-18, 21-12), (21-6, 21-12) से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम में जानवी मिश्रा और स्मिता कुशवाहा ने भी प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में जयनारायण विद्या मंदिर की ही सलोनी कठेरिया, जानवी सिंह व जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर की शुभी द्विवेदी उपविजेता रही। बालिका वर्ग अंडर 14 में कानपुर से खेलते हुए अंशिका यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर के द्वारा फतेहपुर जिला खेल केंद्र में आयोजित हुई।35वीं क्षेत्रीय (रीजनल) बैडमिंटन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के मैच अभी जारी है। प्रतियोगिता से चयनित होकर खिलाड़ी नई दिल्ली में 26 से 30 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एस जी एफ आई खेलों के लिए होगा। जानकारी टीम संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने दी।