कानपुर, 05 मई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सीजन 2025–26) के लिए अंडर-16 वर्ग का ट्रायल मैच सोमवार को सप्रू मैदान पर संपन्न हुआ। मैच टीम ‘बी’ बनाम टीम ‘सी’ के बीच खेला गया जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रायल मैच में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अपनी क्षमता का परिचय दिया।
इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन
मैच में अक्षत अवस्थी, फरहान अहमद, गौरव यादव, अम्बर त्रिपाठी, अभय सचान, प्रीत भाटी, अर्पित और नितिन कुमार ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया।