- सुनील कुमार तिवारी स्मारक प्रतियोगिता में 21 टीमें लेंगी भाग
कानपुर 11 जनवरी।
Kanpur Cricket Association द्वारा आयोजित प्रथम सुनील कुमार तिवारी स्मारक अण्डर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग का शुभारम्भ आज (सोमवार) से किया जा रहा है।
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले कपिल क्रिकेट एकेडमी बनाम नगर निगम क्रिकेट एकेडमी तथा यशराज क्रिकेट एकेडमी बनाम एचएस क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेले जाएंगे। दोनों मुकाबले प्रातः 9:30 बजे से कानपुर साउथ मैदान पर प्रारम्भ होंगे।
इस लीग में कुल 21 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिससे युवा क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध होगा।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन डॉ. संजय कपूर, चेयरमैन, केसीए द्वारा किया जाएगा।