उदित की बल्लेबाजी भी न टाल सकी रचित फाइनेंस की हार

जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट में मैपल वुड व डीकेजी मोबाईल को पूर्ण अंक

प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिव्यांग क्रिकेट प्रेमी सुभाष श्रीवास्तव ने वितरित किया।

 

कानपुर, 18 मई। केसीए के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में मैपलवुड और डीकेजी मोबाइल ने जीत हासिल कर पूर्ण अंक अर्जित किए।
      कानपुर साऊथ ‘बी मैदान” पर खेले गए मैच में मैपलवुड ने रचित फाइनेन्स को 5 विकेट से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किये। रचित फाइनेन्स के कप्तान देव दूबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रचित फाइनेन्स ने निर्धारित 25 ओवरों में 131 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए उदित श्रीवास्तव ने 61 व रूद्र रावत ने 17 रन बनाये। जेके एकेडमी में खेलने वाले उदित ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और मैपलवुड के गेंदबाजों को हलकान कर दिया। हालांकि, जवाबी पारी खेलते हुए मैपल वुड की टीम ने लक्ष्य गुप्ता के 39 रनों व मो. जमा के 31 रनों की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। शुभम राजपूत ने 22 रन देकर 2 विकेट लिये। मैपल वुड के मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मो० जमा को दिया गया। मो. जमा ने 16 बाल में 37 रन बनाये।

पुरस्कार पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे।


विशेष और अनुकल्प की धुआंधार पारी 
कानपुर साऊथ ए मैदान पर खेले गए मैच में डीकेजी मोबाईल इलेवन ने विशेष अग्निहोत्री व अनुकल्प सैनी की शानदार बल्लेबाजी से आईपीएन कैरियर्स को 13 रनों से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीकेजी की टीम निर्धारित 25 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाये। इसके जवाब में आईपीएम कैरियर निर्धारित 25 ओवरों में 2 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। आईपीएम की तरफ से कार्तिक कुमार ने 71 रन व ईश सिंह ने 34 रन बनाये। मैच के उपरान्त आईपीएम कैरियर के विरूद्ध डीकेजी मोबाईल मैच का मैन ऑफ द मैच डीकेजी के विशेष अग्निहोत्री को प्रदान किया गया।प्लेयर ऑफ दि मैच के दोनों पुरस्कार संस्था द्वारा दिव्यांग क्रिकेट प्रेमी सुभाष श्रीवास्तव के द्वारा वितरित कराया गया। इस अवसर पर केसीए उपाध्यक्ष संजय तिवारी व यूपीसीए के अहमद अली खान उपस्थित थे।

Leave a Comment