उदित और सुधा ने जीती क्रॉस कंट्री अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता

 

 

  • प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों से 30 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया
  • बालिकाओं के लिए 6 किलोमीटर और बालकों के लिए 12 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन

कानपुर। रविवार को स्थानीय छत्रपति शाहू जी महाराज महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सुरक्षा प्रभारी डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों से 30 बालक/ बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें बालिकाओं के लिए 6 किलोमीटर और बालकों के लिए 12 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने बहुत ही जोश के साथ प्रतियोगिता को प्रारंभ किया और बच्चों ने पूरे मनोबल के साथ बालिका ने 6 किलोमीटर और बालकों ने 12 किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया।

प्रतियोगिता में उदित (जनता कॉलेज अजीतमल) प्रथम स्थान पर रहे, जबकि राजेश (डीएवी कॉलेज कानपुर) द्वितीय स्थान पर एवं वीएसएसडी कॉलेज कानपुर से अजय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग से सुधा निषाद (वीएसएसडी कॉलेज) प्रथम स्थान पर, नीरजा (ठाकुर बलदेव सिंह महाविद्यालय कन्नौज) द्वितीय स्थान पर एवं रजनी (ठाकुर बलदेव सिंह महाविद्यालय कन्नौज) तृतीय स्थान पर रहे। क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष कटियार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एथलेटिक खेल प्रशिक्षक राहुल कुमार के साथ अन्य खेल प्रशिक्षक सौरभ, मोहित, गोविंदा, धर्मेंद, मोहित एवं विजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment