5 गेंदों में 5 विकेट लेकर कैण्ट लायन्स की जीत के नायक बने उदय

 

  • कैंट लायंस ने वाईएमसीसी को 5 विकेट से हराया, उदय प्रताप ने हैट्रिक समेत चटकाए कुल 6 विकेट्स

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में बुधवार को कैंट लायंस के उदय प्रताप सिंह ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए वाईएमसीसी के खिलाफ अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कुल 6 विकेट लिए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 5 लगातार गेंदों में 5 विकेट झटक लिए, जिसके चलते कानपुर साउथ-ए मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाईएमसीसी की टीम 30.1 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष शुक्ला ने 41, उत्कर्ष तिवारी ने 33 एवं देवेन्द्र सिंह ने 20 रन बनाए। उदय प्रताप सिंह ने 29 रन पर 6 विकेट चटकाए, जिसमे हैट्रिक शामिल रही, वहीं मानिक मौर्य ने 22 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में कैंट लायन्स ने 21.5 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की। उदय प्रताप सिंह ने बल्ले से भी प्रतिभा दिखाते हुए 27 रनों की पारी खेली, जबकि प्रांजुल तिवारी ने नाबाद 75 रन बनाए। धर्मेन्द्र यादव ने 12 पर 2 एवं राहुल पाल ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। 

 चन्द्रा मैदान, मन्धना में जेडी क्लब ने सदर्न क्लब को 7 विकेट से पटखनी दी। सदर्न क्लब ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। लक्ष्य मिश्रा ने 61, अजय रैनी ने 39 एवं अनुराग शुक्ला ने नाबाद 19 रन बनाए। शुभम कुमार ने 15 पर 1 एवं सचिन राठौर ने 52 रन पर 1 विकेट हासिल किया। जवाब में जेडी क्लब ने 37 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। युवराज सिंह ने 40, जहीरूद्दीन ने 28 एवं अमन ने नाबाद 91 रन बनाए। सूरज यादव ने 16 पर 2 एवं कृष्ण बिहारी ने 41 रन पर 1 विकेट हासिल किया। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर के एन टाइटंस ने यूनिमैक्स सुपर को 110 रनों से मात दी। केएन टाइटन्स ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 282 रन बनाए। राज आर्यन ने 83, यशवीर सिंह ने 62 एवं रंधीर सिंह ने 50 रन बनाए। दिव्यांश तोमर ने 52 पर 2 एवं कार्तिक मिश्रा ने 56 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में यूनिमैक्स सुपर 38.5 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। आदर्श ने 71 एवं कार्तिक मिश्रा ने नाबाद 13 रन बनाए। अनुपम राजपूत ने 38 पर 5 एवं अविनाश सिंह ने 35 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

सप्रू मैदान पर बाबे लालू जसराई ने रोमांचक मुकाबले में खेरापति को 2 रन से हरा दिया। बाबे लालू जसराई ने 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। आदर्श सिंह ने 40, वरून देव ने 20 एवं अमित कुमार ने 20 रन बनाए। देवदीप यादव ने 20 रन 3 एवं शशांक सिंह ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। प्रतिउत्तर में खेरापति की टीम 26 ओवर में लक्ष्य के बेहद करीब 138 रन पर ऑल आउट हो गई। लव पाण्डे ने 30 एवं उदय प्रताप ने 30 रन बनाए। अंकित दुग्गल ने 25 पर 2, समयक त्रिवेदी ने 27 पर 2 एवं दीपक कुमार ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। 

Leave a Comment