इंटर स्कूल कराटे में 15 टीमों ने दर्ज की जीत

 

 

  • दो दिवसीय इंटर स्कूल स्टेट कराटे चैपियनशिप का समापन

कानपुर। स्टेपिंग स्टोन इंटरनेशनल स्कूल रतनलाल नगर में रविवार को इंटर स्कूल इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता का समापन हुआ। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन 15 टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इन स्कूलों में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, तिर्वा कन्नौज, आशा, पब्लिक स्कूल कन्नौज, न्यू स्टेपिंग स्टोन्स इण्टरनेशनल स्कूल, दून इष्टनेशनल स्कूल, रोज वर्ल्ड सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, चिन्टल स्कूल, अलबाइट ग्लोबल स्कूल, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, उन्नाव, एच. एल एसडी स्कूल, उन्नाव, आरई एमएस इण्टर स्कूल, उन्नाव, सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल, लखनऊ, देहली पब्लिक स्कूल, लखनऊ, सुभाष पब्लिक सोनियर सैकेन्डरी स्कूल-कानपुर, क्रिस्तो ज्योति एकेडमी, कन्नौज, पू० मा० विद्यालय, कन्नौज की टीमें विजेता बना।

दूसरे दिन प्रतियोगिता में खिलादियों का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें देश के कई उभरते हुए खिलाड़ियों की झलक देखने को मिली। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि भारत सरकार के समाजिक न्याय और हरित मंत्रालय और नान चाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डा० रोहित सक्सैना रहे। आयोजन समिती में सचिव विहान बाबुल वर्मा, जगत बाबू शर्मा (एडवोकेट), योगेन्द्र शर्मा, विजय कुशवाह, शालिनी, अजय, राखी कश्यप, अजीत, सीमा वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment