सपना और ज्योति जापान में पूरा करेंगी पेरिस का ख्वाब

 

 

  • कानपुर की दो बेटियां जापान में होने वाली एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, टॉप-6 टीमों को मिलेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट

कानपुर। कानपुर की सपना कश्यप और ज्योति शुक्ला भारतीय हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। हिरोशिमा जापान में अयोजित हो रही एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ 6 टीमें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। सपना कश्यप कानपुर का एक उभरता हुआ सितारा हैं। भारतीय हैंडबॉल में कानपुर की ज्योति के बाद इस बार भारतीय हैंडबॉल टीम की कमान सपना के हाथों में होगी। वहीं ज्योति भी लंबे अर्से से भारतीय हैंडबाल टीम की नियमित खिलाड़ी रही हैं और अपनी अगुवाई में उन्होंने भारत को कई पदक भी दिलाए हैं। कानपुर की दोनों चयनित खिलाड़ी दिल्ली से जापान के लिए प्रस्थान करेंगी।

भारतीय हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दोनों खिलाडियों के चयन की सूचना और शुभकामनाएं दी ।
कानपुर हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों साधना मिश्रा, विपिन सोनकर, दिव्या दुबे, अमन यादव, मीरा भटनागर, हरबंश सिंह, सौरभ गौर, कल्पना,विनीता यादव, ओमप्रकाश, मनीषा सोनकर, अनुज सिंह, संजय चौरसिया आदि ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। कानपुर प्रभारी चन्द्रशेखर पांडेय ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन वास्तव में कानपुर वासियों के लिए गौरव की बात है। दोनों के वापस लौटने पर संघ की ओर से इनका सम्मान किया जाएगा।

Leave a Comment