टीएसएच ने जीता बास्केटबाल मैच

 

  • यूपी बास्केटबॉल लीग में खेल रही कानपुर से टीएसएच की टीम
  • प्रदेश में पहली बार शुरू होने जा रही है यूपी बास्केटबॉल लीग
  • 27 जुलाई से 2अगस्त तक चलने वाली लीग में यूपी की 6 टीमें
  • यूट्यूब पर हो रहा बास्केटबॉल लीग के मैचों का लाइव प्रसारण 
  • पहले सीजन की मेजबानी कर रहा नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद 

कानपुर, 29 जुलाई। प्रदेश की पहली बास्केटबॉल लीग का पहला मैच टीएसएच कानपुर की टीम ने जीता है। बास्केटबॉल के खेल में नई जान फूंकने के लिये प्रदेश में यूपी बास्केटबॉल लीग हो रही है। सोमवार को हुए पहले मुकाबले में टीएसएच (दी स्पोर्ट्स हब) कानपुर की टीम ने मेरठ की शुभम स्मैशर्स की टीम को 8 प्वांइट्स 77-69 से हरा दिया।

गौरतलब है कि गाजियाबाद में हो रही उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग में कानपुर का प्रतिनिधित्व टीएसएच (दी स्पोर्ट्स हब) की टीम कर रही है। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा लीग का आयोजन 27 जुलाई से 3 अगस्त के बीच हो रहा है। बास्केटबॉल लीग के पहले सीजन की मेजबानी नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद द्वारा की जा रही है।

बास्केटबॉल लीग के पहले सीजन में शामिल होने वाली छह टीमों के नाम 1. भारतीय वारियर्स, गाजियाबाद, 2. शुभम स्मैशर्स, मेरठ, 3. देवभूमि लायंस, रामपुर, 4. दी स्पोर्ट्स हब, कानपुर, 5. अलीगढ़ ड्रिब्लर्स, अलीगढ़, 6. एएसपी फिटनेस, लखनऊ है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1 लाख रुपए, उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। बास्केटबॉल लीग के सभी मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है।

Leave a Comment