- तीसरी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टीएसएच कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला और संस्था दोनों का नाम रोशन किया
कानपुर, 4 अगस्त।
एसआरएमएस कॉलेज, बरेली में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित तीसरी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच), कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला और संस्था दोनों का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन टीएसएच के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे अलग और प्रभावशाली रहा।
आशुतोष ने फाइनल में लक्ष्य को हराकर जीता स्वर्ण
अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कानपुर के आशुतोष गुप्ता ने लखनऊ के लक्ष्य कुमार को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आशुतोष की तेज़तर्रार आक्रामक शैली और संतुलित खेल कौशल ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।
सत्यम ने दमदार प्रदर्शन कर हासिल किया तीसरा स्थान
सीनियर मेन्स वर्ग के सेमीफाइनल में सत्यम गिरी गुप्ता का मुकाबला गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान सत्यम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को पराजित कर अपनी क्षमता का परिचय दिया और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
अंडर-11 वर्ग में अपराजित सिंह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे
अंडर-11 बालक वर्ग में अपराजित सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई। उन्होंने अपने सटीक सर्व और रणनीतिक खेल से कई मुकाबले आसानी से अपने नाम किए।
द स्पोर्ट्स हब बना टेबल टेनिस प्रतिभाओं की पाठशाला
टीएसएच के ये सभी खिलाड़ी द स्पोर्ट्स हब टेबल टेनिस अकादमी से प्रशिक्षित हैं, जहां अनुभवी कोच सत्यम कुमार मिश्रा के निर्देशन में उन्हें खेल की बारीकियों के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान की जाती है। संस्था में आधुनिक टेबल टेनिस हॉल, फिटनेस सेंटर, वीडियो एनालिसिस सुविधा, और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मौजूद है, जिससे खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पूर्णतः तैयार होते हैं।