- ट्राइडेंट ने एससीएल के फाइनल में किया प्रवेश
कानपुर, 19 जनवरी।
संडे क्रिकेट लीग (एससीएल) में खेले गए मुकाबले में ट्राइडेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल इलेवन को 20 रनों से पराजित किया। इसके साथ ही ट्राइडेंट ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइडेंट ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में रॉयल इलेवन की टीम 144 पर ऑल आउट हो गई।
ट्राइडेंट की पारी
ट्राइडेंट की ओर से विष्णु ने सर्वाधिक 44 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा दीपक सिंह ने 19 रन और शानू ने 17 रनों का योगदान दिया। रॉयल इलेवन की गेंदबाजी में मो. शाद ने 3 विकेट जबकि आतिफ ने 2 विकेट झटके।
रॉयल इलेवन की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल इलेवन की टीम 28.2 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रिजवान अंसारी ने 38 रन, हसीन कुरैशी ने 28 रन और आदर्श कुमार ने 25 रन बनाए, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी।
गेंदबाजी में छाए सूरज त्रिपाठी
ट्राइडेंट की जीत में सूरज त्रिपाठी का योगदान निर्णायक रहा। उन्होंने 6 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।