महान क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि

 

 

  • पद्माकर शिवलकर और अबिद अली का निधन, क्रिकेट जगत में शोक

 

Kanpur 19 March: इस महीने भारत ने दो महान क्रिकेटरों को खो दिया—पद्माकर शिवलकर (3 मार्च) और अबिद अली (12 मार्च)। केरल के प्रसिद्ध क्रिकेट इतिहासकार प्रो. वशिष्ठ और केरल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सतीश चंद्रन ने इन महान खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

टेस्ट क्रिकेट युग के आदर्श खिलाड़ी

प्रो. वशिष्ठ ने कहा, “ये दिग्गज टेस्ट क्रिकेट के युग में खेले और आज के टी-20 क्रिकेट के दौर में युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।” उन्होंने आगे कहा कि शिवलकर और अबिद अली ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहते हुए क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया और अपने खेल के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

क्रिकेट जगत में अपूरणीय क्षति

सतीश चंद्रन ने कहा, “इन दोनों खिलाड़ियों का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए अतुलनीय है। उनके खेल ने न केवल प्रशंसकों को रोमांचित किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल भी पेश की।”

Leave a Comment