- स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में होगा कानपुर टीम का चयन
कानपुर, 5 जनवरी।
स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा स्पेशल एथलेटिक्स टीम के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में कानपुर एथलेटिक्स टीम का ट्रायल 7 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी. डी. के निर्देशन में संचालित प्रेरणा स्पेशल स्कूल, कैंट स्थित स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स सेंटर में संपन्न होगा।
28–29 जनवरी को मथुरा में होंगे राज्य स्तरीय ट्रायल
स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा 28 और 29 जनवरी 2026 को गणेश स्टेडियम, मथुरा में राज्य स्तरीय स्पेशल एथलेटिक्स ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। इन राज्य स्तरीय ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए कानपुर से खिलाड़ियों का चयन 7 जनवरी को होने वाले ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेजों के साथ करें प्रतिभाग
ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक सभी स्पेशल खिलाड़ी आधार कार्ड, यूडीआईडी (UDID) डिसएबिलिटी कार्ड और आईक्यू सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
यह ट्रायल विशेष खिलाड़ियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। चयनित खिलाड़ी मथुरा में होने वाले राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेकर स्पेशल ओलंपिक इंडिया की टीम में स्थान पाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कोच सत्येंद्र सिंह यादव से मोबाइल नंबर 8090333726 पर संपर्क किया जा सकता है।