ग्रीन पार्क समेत 7 स्थानों से मिलेंगे टिकट

 

 

  • ग्रीन पार्क में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज़ के टिकट कलेक्शन की व्यवस्था तय

कानपुर, 22 सितंबर। 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के टिकट कलेक्शन की सुविधा दर्शकों के लिए आसान कर दी गई है। टिकट बुक माय शो पर बुक करने के बाद दर्शक शहर के सात अलग-अलग कलेक्शन प्वाइंट्स से टिकट ले सकेंगे।

यहां से कर सकेंगे टिकट कलेक्ट

  • Batu’s Telephone Point, Lajpat Nagar
  • Batu’s Telephone Point, Govind Nagar
  • Unisef Mobile, Lal Bangla
  • Smile Store, Birhana Road
  • Hira Tele Communication, Kalyanpur
  • Dreams Teleshop, Yashoda Nagar
  • ग्रीन पार्क स्टेडियम

टिकट दरें इस प्रकार

₹499 – पवेलियन बालकनी, वीआईपी पवेलियन

₹250 – पवेलियन ग्राउंड

₹200 – सी बालकनी

₹100 – बी जनरल, सी स्टाल

दर्शकों की सुविधा पर जोर

ग्रीन पार्क में भी एक टिकट कलेक्शन काउंटर बनाया जाएगा, ताकि दर्शकों को मैच से पहले टिकट लेने में किसी तरह की असुविधा न हो। तीनों मैचों के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और टिकट काउंटरों पर भीड़ जुटने की संभावना है।

 

Leave a Comment