- रायपुर में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली बीसीसीआई अंडर-19 टी20 चैंपियनशिप में करेंगी प्रतिभा का प्रदर्शन
कानपुर, 23 अक्टूबर।
कानपुर की क्रिकेट प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआई की अंडर-19 (T20) चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश महिला टीम में हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 26 अक्टूबर से किया जा रहा है।
शहर की तीनों खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में निशा वर्मा (मध्यक्रम बल्लेबाज), विदुषी मिश्रा (तेज़ गेंदबाज) का चयन 17 सदस्यीय मुख्य टीम में हुआ है, जबकि सिद्धि मिश्रा (बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज) को नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
शहर के विभिन्न मैदानों से निखरी प्रतिभा
निशा वर्मा — रोवर्स मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
विदुषी मिश्रा — कस्तूरबा स्कूल मैदान में अभ्यासरत हैं।
सिद्धि मिश्रा — रतन लाल शर्मा मैदान में अपने खेल को तराश रही हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों के चयन ने कानपुर की क्रिकेट प्रशिक्षण प्रणाली और कोचों के समर्पण को भी नई पहचान दिलाई है।
केसीए पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह, और सचिव कौशल कुमार सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगी।