- पहले दिन बैडमिंटन और टेबल टेनिस में छात्रों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 29 अगस्त।
राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त 2025) के अवसर पर “एक घंटा खेल के मैदान पर” थीम के तहत तीन दिवसीय अंतर्विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्राचार्य प्रो. विपिन चन्द्र कौशिक, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, निदेशक डॉ. अंशु सिंह सेंगर और आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

पहले दिन के परिणाम
बैडमिंटन (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान – प्रिया द्विवेदी
द्वितीय स्थान – देविशा
तृतीय स्थान – खुशी ओमर एवं मुस्कान आर्या
बैडमिंटन (पुरुष वर्ग)
प्रथम स्थान – अनुज गौतम
द्वितीय स्थान – सौर्य द्विवेदी
तृतीय स्थान – विनायक एवं आयुष तिवारी
टेबल टेनिस
प्रथम स्थान – सिद्धार्थ सिंह
द्वितीय स्थान – वंश राज
तृतीय स्थान – पार्थ
प्रतियोगिता में 230 छात्रों ने लिया हिस्सा
पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस और चेस की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें कुल 230 छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन 31 अगस्त को
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 31 अगस्त 2025 को शाम 3 बजे होगा। इस अवसर पर प्रो. नन्दलाल, प्रो. विकास गंगवार, प्रो. अजीत सिंह, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. देवेश शुक्ला सहित सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमिताभ तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने किया।