- स्पार्क कप के लिए कानपुर में जुटेंगी प्रदेश की दिग्गज टीमें
- कमला क्लब मैदान पर होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ
कानपुर, 16 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित तृतीय डॉ. गौर हरी सिंघानिया राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 मई से कमला क्लब में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन स्पार्क कप के तहत किया जा रहा है।
पांच प्रमुख टीमों की भागीदारी से मुकाबले होंगे रोमांचक
प्रतियोगिता में गत विजेता KCA रेड, KCA ब्लू, सहारनपुर, लखनऊ गाज़ीपुर मंडल और इलाहाबाद जनपद की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों के बीच रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
35 ओवर के होंगे सभी मुकाबले, लाल गेंद से होगा खेल
KCA के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के सभी मैच 35-35 ओवर के होंगे और लाल गेंद से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के कौशल और धैर्य की परीक्षा इन पारंपरिक नियमों के अंतर्गत होगी।
25 मई को होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा, जिसमें पूल ए और पूल बी की विजेता टीमों के बीच खिताबी टक्कर होगी।
KCA का उद्देश्य महिला क्रिकेट को देना नया मंच
इस प्रतियोगिता के माध्यम से KCA का उद्देश्य प्रदेश की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक राज्य स्तरीय प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य के लिए तैयार हो सकें।