तीसरी कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट सीनियर्स एवं मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप : खिलाड़ियों ने दिखाया दम, कई पहुंचे फाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

स्वतंत्रता दिवस पर भव्य शुभारंभ

 

Kanpur 16 August:

कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी कॉस्को सीनियर एवं मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ 15 अगस्त को नेट क्रेशर बैडमिंटन अकैडमी, मैनावती मार्ग पर हुआ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. एके अग्रवाल (प्रेसिडेंट), डीपी सिंह (सचिव, केडीबीए), अमित खत्री और सौरभ श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

🏸 प्रमुख परिणाम :

पुरुष एकल वर्ग

35+ – कैप्टन सत्यम गुप्ता ने कुलदीप को 21-09, 21-11 से हराया

40+ – प्रेम प्रकाश ने सुमित लूथरा को 23-21, 21-12 से मात दी

44+ – रवि दीक्षित ने मनीष कुमार खरवार को 21-18, 21-16 से हराया

55+ – पवन गुप्ता ने पवन चड्ढा को वॉकओवर से हराया

60+ – संजय तिवारी ने देवेंद्र सिंह को 21-08, 21-05 से शिकस्त दी

महिला एकल वर्ग

लक्ष्मी शुक्ला, अदिति मिश्रा, शिवांशी, देविशा यादव, अनुकृति टंडन और सिद्धि झा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला युगल (क्वार्टर फाइनल)

समृद्धि + शिवांशी गुप्ता ने पूजा सिंगला + सीमा यादव को 30-24 से हराया

अदिति मिश्रा + लक्ष्मी शुक्ला ने देविशा यादव + रशिका अग्रवाल को 30-26 से मात दी

पुरुष युगल (प्री क्वार्टर)

अखिलेश कुमार कश्यप + ऋषभ कुमार, भूप सिंह + प्रणय सक्सेना, कंदर्प खत्री + शार्दूल खत्री, अनुज कुमार गौतम + आयुष कुमार, आरव शर्मा + नमन खुन्नाह, अभिनीत प्रताप सिंह + यश सिंह ने अगले दौर में जगह बनाई।

मिश्रित युगल

अभय वर्मा + अनुकृति टंडन ने ऋषभ कुमार + जानवी सलूजा को 30-23 से मात दी।

XD 35+: प्रणय द्विवेदी + प्रकृति मेहरोत्रा और सुशील कुमार + प्रीति शर्मा ने जीत दर्ज की।

अन्य मुकाबले

पुरुष युगल 55+ में पवन गुप्ता + समीर भार्गव और राम मिश्रा + विजय कुमार ने शानदार जीत दर्ज की।

महिला एकल 35+ में निधि कनोडिया और प्रकृति मेहरोत्रा फाइनल में पहुँचीं।

मिक्स डबल्स 35+ में डॉ. अंबरीश गुप्ता + डॉ. श्रुति गुप्ता सेमीफाइनल में पहुँचे।

अगले दौर की झलक

शनिवार को मैच प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होंगे और पुरस्कार वितरण समारोह शाम 4 बजे से आयोजित होगा।

Leave a Comment