क्रिकेटर्स और कानपुर साउथ में होगी खिताबी भिड़ंत

 

  • सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर पटेल ट्रॉफी
  • केडीएमए व रोवर्स की टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर हुईं बाहर
  • क्रिकेटर्स की जीत में समन्वय और साउथ की जीत में सागर चमके

कानपुर। कानपुर क्रिकेटर्स और कानपुर साउथ सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट फॉर पटेल ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल में कानपुर क्रिकेटर्स ने रोमांचक संघर्ष के बाद केडीएमए की टीम को 16 रनों से हरा दिया। वहीं, एकतरफा मुकाबले में कानपुर साउथ ने रोवर्स को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेटर्स की जीत में समन्वय तो साउथ की जीत में सागर चमके।

पालिका स्टेडियम में खेली जा रही सीनियर डिवीजन की प्रतियोगिता में केडीएमए ने टॉस जीतकर क्रिकेटर्स को पहले बल्लेबाज के लिए बुलाना घातक सिद्ध हुआ। क्रिकेटर्स के लिए समन्वय दीक्षित और गोपाल सिंह ने आक्रमक शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद केडीएमए के गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर खेलने नहीं दिया। इसी वजह से क्रिकेटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। समन्वय दीक्षित ने 25 गेंद पर दो छक्के और चौके की मदद से 36 और गोपाल सिंह ने 18 गेंद पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से 29 रन बनाएं। दुर्गा चरन ने 22 एवं सौमदत्त ने 18 रन जोड़े। मयंक सिंह ने 17 रन पर 3 और सौरभ सिंह ने 20 रन पर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। सतनाम सिंह की तुफानी पारी ने मैच में रोमांच ला दिया था, वह जब तक विकेट पर था तब तक केडीएमए को जीत नजर आ रही थी, उसके आउट होते ही उम्मीद भी खत्म हो गई। सतनाम ने 30 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अंकुर सिंह ने 22, सत्यम दीक्षित ने 21 और सुन्दरम् दीक्षित ने 18 टीम के लिए जोड़े, जो नाकाफी सिद्ध हुए। समन्वय दीक्षित ने 24 रन पर 3 और शशांक ने 31 रन पर 2 विकेट चटकाए।

दूसरे सेमीफाइनल में रोवर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया। हालांकि उनकी शुरुआत ठीकठाक हुई, लेकिन इसके बाद तू चल मैं आया वाली स्थिति हो गई। पूरी टीम 14.3 ओवर में महज 72 रनों पर सिमट गई। आदेश कुमार ने 20 और फैज अहमद ने 16 रन का योगदान किया। सागर शर्मा ने 14 रन पर 3, शैलेन्द्र शुक्ला, अनुज पाल एवं प्रिंस मौर्या ने क्रमशः 23, 9 और 12 रन पर दो-दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर साउथ ने 8.1 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अमन यादव ने दो चौके एवं चार छक्के की मदद से नाबाद 44 और सागर शर्मा ने दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाए।

Leave a Comment