सहीम, सक्षम और विदित की तिकड़ी के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ रन

 

केडीएमए लीग में तरुण एथलेटिक्स ने डायमंड क्लब को 42 रन से तो यूनीक क्लब ने रिजर्व बैंक को 7 विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को दो मैच खेले गए। एक मैच में जहां तरुण एथलेटिक्स ने डायमंड क्लब को 42 रनों से हराया तो वहीं दूसरे मैच में यूनीक क्लब की टीम रिजर्व बैंक की टीम को 7 विकेट से पटखनी देने में सफल रही।

कानपुर साउथ मैदान में तरुण एथलेटिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 8 विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सहीम हसन ने 70, सक्षम कुशवाहा ने 64 और विदित जोशी ने 44 रनों की पारी खेली। आशीष जायसवाल ने 2 और विकास राठौड़ ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में डायमंड क्लब की टीम 32.1 ओवर में 188 पर आलआउट हो गई। आकाश अवस्थी ने 73, एकलव्य कटियार ने 36, प्रखर महेंद्र ने 31 और विकास ने 23 रन का योगदान दिया। विकास सिंह, जेबान अंसारी एवं मो. शारिम ने 2-2 विकेट लिए।

काम न आया साहिल का आलराउंड प्रदर्शन
एवरेस्ट जाजमऊ में खेले गए मुकाबले में आरबीआई की टीम 20.4 ओवर में 102 पर ढेर हो गई। उसके लिए साहिल पंडिता ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। वहीं जय तिवारी ने 3, अमित गुप्ता और तनवीर अहमद ने 2-2 विकेट लिए। प्रतिउत्तर में यूनीक क्लब की टीम 15.4 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बवाकर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। संचित खन्ना ने 20, शुभम दुबे ने नाबाद 38 और रहमान खान ने नाबाद 22 रन बनाए। साहिल पंडिता ने 2 विकेट भी लिए।

शुक्रवार को इनके बीच होगा मैच

 

Leave a Comment