मेजबान जैपुरिया पहुंचा सेमीफाइनल में, 11 गोल दागकर सेंट लॉरेंस भी अंतिम 4 में तो इतने ही गोल दागने वाली सर सैयद हुआ बाहर

 

 

  • पहला सेमीफाइनल यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और सेंट लारेंस स्कूल के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल और सेंट अलायसेस स्कूल के बीच होगा

कानपुर। सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के मैदान में खेली जा रही आईसीएससीई नॉर्थ जोन इंटरस्कूल (अंडर-19) फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन भी मेजबान जैपुरिया स्कूल ने विजय दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सोमवार को हुए लीग मुकाबलों में सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल ने वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट को 2-0 से पराजित किया। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में सेंट अलायसेस स्कूल ने केडीएमए को 2-0 से पराजित किया। शीलिंग हाउस और यूनाइटेड पब्लिक स्कूल का मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा, जबकि सेंट ज्यूड्स उन्नाव को सेंट लॉरेंस स्कूल ने 11-0 के विशाल अंतर से रौंदकर अंतिम 4 में प्रवेश सुनिश्चित किया। उधर, सर सैयद स्कूल सेंट ज्यूडस स्कूल को 11-1 से पराजित करने के बाद भी सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सका। अब पहला सेमीफाइनल यूनाइटेड पब्लिक स्कूल और सेंट लारेंस स्कूल के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल और सेंट अलायसेस स्कूल के बीच खेला जाएगा।

सोमवार को प्रतियोगिता का प्रारंभ सेठ आनंदराम जैपुलिया स्कूल के उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एमके मिश्र,सुशील चंद्रा, राजकुमार, डीबी थापा, प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment