खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में दिखेगा यूपी के साइक्लिस्ट का दम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • साइक्लिंग ट्रैक और रोड इवेंट्स के लिए यूपी के खिलाड़ियों और अधिकारियों का चयन
  • सीएफआई द्वारा नेशनल चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन
  • उत्तर प्रदेश की अर्किता वर्मा और देव मिश्रा को साइक्लिंग इवेंट्स में मिली जगह

Kanpur 2 May: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के साइक्लिंग (ट्रैक एवं रोड) इवेंट्स में उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और अधिकारियों का चयन किया गया है। यह चयन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) द्वारा हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय ट्रैक एवं रोड चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया गया।

खिलाड़ियों की सूची:

  • अर्किता वर्मा (अयोध्या): ट्रैक एवं रोड दोनों इवेंट्स के लिए चयनित।
  • देव मिश्रा (लखनऊ): रोड इवेंट में चयनित।

कोच और मैनेजर की भूमिका में होंगे प्रदेश के अनुभवी प्रतिनिधि

  • अवधेश कुमार विश्वकर्मा (अयोध्या): ट्रैक एवं रोड दोनों इवेंट्स के लिए कोच के रूप में नामित।
  • श्री विकास मिश्रा (लखनऊ): रोड इवेंट के लिए मैनेजर के रूप में नामित।

तकनीकी अधिकारी के रूप में आरके गुप्ता का चयन

श्री आर.के. गुप्ता (कानपुर): साइक्लिंग ट्रैक और रोड दोनों इवेंट्स के लिए तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

  • साइक्लिंग ट्रैक इवेंट: 6, 7 व 8 मई 2025 – आईजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली
  • साइक्लिंग रोड इवेंट: 12, 13 व 14 मई 2025 – मैरीन ड्राइव, पटना, बिहार

यूपी की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर दिखाने का अवसर

उत्तर प्रदेश से चयनित खिलाड़ी और अधिकारी न केवल राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता रखते हैं। खेल विभाग द्वारा किए गए इस चयन से प्रदेश के खेल विकास को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Comment