- राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया चयन, विभिन्न खेलों में जीते स्वर्ण व रजत पदक
कानपुर, 7 अगस्त।
शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वे केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी अव्वल हैं। हाल ही में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की है।
तैराकी में लविष्का कूपर को स्वर्ण
सेंट जोसेफ स्कूल, प्रयागराज में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा लविष्का कूपर ने 50 मीटर बटर फ्लाई इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। अब वह विश्व विद्यापीठ, बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
कराटे में सात्विक और अमिषी की स्वर्णिम छलांग
वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, कैंट में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में कक्षा 11 के सात्विक भट्ट, कक्षा 9 की अमिषी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दोनों खिलाड़ी अब इंडियन पब्लिक स्कूल, बैंगलोर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टेबल टेनिस में यजत कपूर का चयन
कक्षा 8 के यजत कपूर ने टेबल टेनिस में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर स्थान सुनिश्चित किया। उनका प्रदर्शन प्रतिस्पर्धा के उच्च मानदंडों पर खरा उतरा।
निशानेबाजी में यशार्थ विक्रम ने जीता रजत
कक्षा 12 के छात्र यशार्थ विक्रम ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे रयान इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
योगा में इशानवी और इयाना की राष्ट्रीय प्रस्तुति
शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर में आयोजित रीजनल योगा टूर्नामेंट में कक्षा 8 की इशानवी रस्तोगी ने रिदमिक योगा अंडर-17 में स्वर्ण पदक जीता। कक्षा 9 की इयाना रूस्तमजी ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से निर्णायकों को प्रभावित किया। दोनों छात्राएँ अब राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में प्रदेश की ओर से भाग लेंगी।
प्रधानाचार्या ने दी शुभकामनाएँ
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि ये सफलताएँ विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और विद्यालय की समग्र शिक्षा प्रणाली का परिणाम हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।