कानपुर की ऐशानी के रैकेट की रफ्तार के आगे पस्त हुए अपोनेंट

 

  • योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट 1st अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा ईको कप के सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची कानपुर की बेटी 
  • सिंगल्स के सेमीफाइनल में मेरठ की रूद्राशी को 21-11, 21-08 से तो मिश्रित युगल वर्ग में उज्जवल तोमर के साथ अलीगढ़ की जोड़ी को 21-18, 14-21, 21-12 से हराया

 

कानपुर। योनेक्स सनराइज 1st अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा ईको कप के तीसरे दिन तीसरे दिन कानपुर की बेटी ऐशानी सिंह ने अपने रैकेट की रफ्तार से सभी को हैरान करते हुए वुमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में जगह बना ली। सिंगल्स के सेमीफाइनल में ऐशानी सिंह ने मेरठ की रूद्रांशी राणा को 21-11, 21-08 से हराया। वहीं मिक्स्ड डबल्स में ऐशानी ने उज्जवल तोमर के साथ मिलकर कड़े मुकाबले में अलीगढ़ की सुहाना मंसूरी और प्रदीप चौधरी की जोड़ी को 21-18, 14-21 और 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले रविवार सुबह खेले जाएंगे।

इससे पहले गर्ल्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऐशानी सिंह ने लखनऊ की काजल मिश्रा को 21-5 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि मेरठ की रुद्रांशी राणा ने नेहल नीरू मित्तल (लखनऊ) को 21-17 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अनुपमा गुप्ता (बांदा) ने सिद्धि कुमार राथी (मेरठ) को 21-23 21-15 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पावनी कलरा (लखनऊ) ने चीना सहगल (गाजियाबाद) को 21-13 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऐशानी सिंह और उज्जवल तोमर ने अलीगढ़ की रमा सिंह अर्चित सिन्हा को 21-15 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अलीगढ़ की सुजाता सिंह व शिवम वर्मा ने गाजियाबाद की सौम्या धारण व रेहान सिद्दीकी को 21-18 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नेहाल नीरू मित्तल और लखनऊ के कौशल चौधरी ने मेरठ के उज्जवल चौधरी व सिद्धि कुमार रथी को 18-21 21-12 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हर्षित तोमर (नोएडा) ने आराध्या शर्मा (बुलंदशहर) को 21-15 14-21 21-13 से हराकर सेमीफाइनल प्रवेश किया। देव माहेश्वरी (उन्नाव) ने शिवम श्रीवास्तव (गोरखपुर) को 21-13 21-12 को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नीर नेहवाल (नोएडा) ने अश्वनी सिंह (बस्ती) को 21-12 21-15 से हराया। रेहान सिद्दीकी (झांसी) ने भव्य बघेल (इटावा) को 21-14 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक युगल वर्ग में नीर नेहवाल (नोएडा) व उज्जवल ने लखनऊ के भूमेश उतरनी व देवांश मौर्य को 21-16 21-17 से हराया। सहारनपुर के अतुल कुमार और प्रदीप कुमार ने मुरादाबाद के अंश गौर व देवांशु ज्वाला को 21-16 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालिका युगल वर्ग में अलीगढ़ की रमा सिंह और सुजाता सिंह ने कानपुर की आरल द्विवेदी व सांविका गुप्ता को 21-4 21-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लखनऊ की काजल मिश्रा व सुहाना मंसूरी ने प्रयागराज की अनन्या सिंह व अंशिका मिश्रा को 21-10 21-6 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। वाराणसी की नेहा पाल ल विभूति सिन्हा ने मेरठ की रुद्राक्षी राणा व सिद्धि कुमार राठी को 21-6 21-4 से हराया, जबकि लखनऊ की नेहल नीरू व मित्तल पवनी कालरा ने अयोध्या की अंशिका सिंह व लक्ष्मी को 21-7 21-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नीर नेहवाल (नोएडा) ने रेहान सिद्दीकी (झांसी) को 21-19 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पावनी कालरा (लखनऊ) ने अनुपमा गुप्ता (बांदा) को 15-21 21-7, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

4 दिवसीय प्रतियोगिता मे ‌कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, खेल उपनिदेशिका मुद्रिका पाठक, पंकज गांधी, राम प्रकाश, विजय महेश्वरी, विराट गुप्ता उपस्थित हुए। प्रदेशभर से आए प्रतिभावान खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी पी सिंह, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, अरुण दुबे ,रवि कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment