कानपुर। बस्ती में चल रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को कानपुर और लखनऊ के मुकाबला ड्रा रहा और दोनो ही टीमों को 1–1 पॉइंट्स से संतोष करना पड़ा। मैच के पहले हाफ की शुरुआत में लखनऊ टीम के स्ट्राइकर्स ने शानदार खेल दिखाया और कानपुर टीम के ऊपर कई अटैक किए लेकिन कानपुर टीम के गोलकीपर फहद खान ने शानदार बचाव करके उनके प्रयासों को विफल कर दिया और मैच पहला हाफ बराबर ही रहा। मैच का दूसरे हाफ में कानपुर ने भी जबरदस्त खेल दिखाया और लगातार हमले कर दिए, लेकिन गोल करने में असमर्थ ही रहे। मैच के 74वे मिनट में कानपुर के ऋतुराज को एक आसान सा मौका भी मिला मगर वो इसे गोल में तब्दील न कर सके और मैच के अंत तक दोनो ही टीमें गोल न कर सकी और मैच बराबरी पर ही खत्म हुआ और कानपुर और लखनऊ की टीम को एक एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। कानपुर के गोलकीपर फहद खान और डिफेंडर सागरदीप का मैच में सहारनीय प्रदर्शन रहा। शनिवार को कानपुर का मैच गोरखपुर से होगा।