14 मई को खेला जाएगा जेएनटी अण्डर 12 का उद्घाटन मैच, 2 जून को फाइनल

 

  • 12वीं जेएनटी अण्डर 12 का प्रोग्राम घोषित

कानपुर, 19 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अण्डर 12 का सम्पूर्ण प्रोग्राम गुरुवार को जेएनटी के सचिव संजय शुक्ला, सीए ने जारी किया। तय प्रोग्राम के अनुसार खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 रात्रि 8:00 बजे तक किया जाएगा। वहीं बैच वितरण 1 मई व 2 मई को कानपुर साऊथ मैदान किदवई नगर पर सायं 4:30 बजे से 7.00 बजे तक किया जाएगा। खिलाड़ियों का ट्रॉयल 3 मई से 5 मई तक प्रातः 6.00 बजे से और चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 9 मई से 11 मई तक कानपुर साऊथ मैदान, किदवई नगर पर प्रातः 6.00 बजे से लगेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 14 मई को होगा। प्रतियोगिता के मैच 15 मई से 2 जून तक कानपुर साऊथ मैदान में खेले जाएंगे। संजय शुक्ला ने बताया कि अगर किसी कारण से कोई प्रोग्राम बदलता है तो उसकी सूचना प्रेषित की जाएगी।

Leave a Comment