सीनियर कानपुर जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रोमांच जारी

 

 

 

  • आईआईटी कानपुर में लीग मैचों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
  • सेमीफाइनल मैच Lt. S.M.M.S.S. और  IIT Campus Club तथा  IIT Kanpur और  IIT Staff के बीच खेल जाएगा

 

कानपुर, 29 नवंबर।

28 से 30 नवम्बर 2025 तक आईआईटी कानपुर में आयोजित सीनियर कानपुर जिला पुरुष एवं महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज लीग मैच रोमांच से भरपूर रहे। चार टीमें ने रविवार को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। सेमीफाइनल मैच Lt. S.M.M.S.S. और  IIT Campus Club तथा  IIT Kanpur और  IIT Staff के बीच खेल जाएगा।

पुरुष वर्ग में कुल 11 टीमें और महिला वर्ग में 2 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप पर आयोजित की जा रही है।

लीग मैचों के परिणाम

▪️IIT Campus Club ने The Jain International को 50–34 से हराया

टॉप स्कोरर – ध्रुव: 15 अंक, आकाश: 14 अंक

▪️AB Club ने Lt. Savitri Mathur Memorial Sports Society (B) को 43–10 से पराजित किया

टॉप स्कोरर – पुष्कर: 14 अंक, कौशल: 8 अंक

▪️IIT Kanpur ने HBTU को 35–21 से मात दी

टॉप स्कोरर – देव: 13 अंक, पृथ्वी: 11 अंक

▪️Lt. SMMSS (A) ने Lt. SMMSS (B) को 41–14 से हराया

टॉप स्कोरर – विशेष: 12 अंक, ओवैश: 5 अंक

▪️Lt. SMMSS (A) ने AB Club को 54–36 से शिकस्त दी

टॉप स्कोरर – हितेश: 18 अंक, राहुल: 17 अंक

▪️IIT Staff ने CHS Sports Hub को 41–34 से पराजित किया

टॉप स्कोरर – प्रदीप: 18 अंक, देवांश: 12 अंक

सेमीफ़ाइनल मुकाबले

1️⃣ Lt. S.M.M.S.S.  🆚 IIT Campus Club

2️⃣ IIT Kanpur 🆚 IIT Staff

Leave a Comment