- गुरु हर राय अकादमी, चिन्टल्स और मर्सी मेमोरियल ने दिखाया दबदबा
- कानपुर में तीन दिवसीय गर्ल्स एवं बॉयज़ साउथ जोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ
Kanpur 12 July
12 जुलाई 2025 से गुरु हर राय अकादमी, कानपुर में तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी गर्ल्स एंड ब्वॉयज़ साउथ जोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट-2025 की शुरुआत हुई। पहले दिन छात्र-छात्राओं की 12 मुकाबलों में ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिली।
गर्ल्स वर्ग में गुरु हर राय, डीपी मिश्रा और मदर टेरेसा की जीत
- सब-जूनियर मैच: गुरु हर राय अकादमी ने स्वराज इंडिया को 22-14 से हराया।
- सीनियर मैच: डीपी मिश्रा मेमोरियल ने ब्रज किशोरी दुबे मेमोरियल को 07-02 से हराया।
- जूनियर मैच: मदर टेरेसा (किदवई नगर) ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 12-06 से हराया।
ब्वॉय्ज़ वर्ग में मर्सी मेमोरियल और चिन्टल्स का जलवा
- मर्सी मेमोरियल ने मदर टेरेसा को 48-00 से हराकर दमदार आगाज़ किया।
- स्वराज इंडिया ने मदर टेरेसा को 22-04 से हराया।
- डीपी मिश्रा सीनियर टीम ने गुरु हर अकादमी को 24-21 से मात दी।
- मर्सी मेमोरियल जूनियर टीम और चिन्टल्स सीनियर टीम ने मदर टेरेसा को क्रमशः 27-03 और 27-04 से हराया।
- ब्रज किशोरी जूनियर टीम ने सेंट थॉमस को 15-14 से कड़ी टक्कर में हराया।
- चिन्टल्स सब-जूनियर टीम ने स्वराज इंडिया को 27-04 से हराया।
- मर्सी मेमोरियल जूनियर टीम ने फिर मदर टेरेसा को 24-17 से हराया।
- ब्रज किशोरी सीनियर टीम ने मदर टेरेसा को 16-02 से हराया।
- चिन्टल्स जूनियर टीम ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 34-00 से हराया।
- गुरु हर राय अकादमी की सब-जूनियर टीम ने चिन्टल्स स्कूल को 30-22 से मात दी।
- सेंट थॉमस जूनियर टीम ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 17-04 से हराया।
उद्घाटन में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर गुरु हर राय अकादमी के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गुप्ता, अजय मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अमित गुप्ता, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह एवं उनकी टीम सहित शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।