- डीपीएस कल्याणपुर को 30-18 से हराकर द चिंटल्स स्कूल बना चैंपियन, प्रतियोगिता का सफल आयोजन जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में संपन्न
कानपुर, 16 अक्टूबर।
जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में आयोजित के.एस.एस. बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता (जोन ए) का आज शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एम. दत्त के करकमलों द्वारा किया गया था। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कानपुर महानगर के जोन ए की 10 टीमों से 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच
पहले सेमीफाइनल में द चिंतेल्स स्कूल कल्याणपुर ने जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डी.पी.एस. कल्याणपुर ने गुरु नानक मॉडर्न स्कूल को मात दी।

फाइनल में द चिंतेल्स स्कूल की शानदार जीत
फाइनल मुकाबला द चिंतेल्स स्कूल कल्याणपुर और डी.पी.एस. कल्याणपुर के बीच खेला गया, जिसमें द चिंतेल्स स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30-18 से जीत हासिल की और प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों के दमदार खेल और टीमवर्क ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
सफल आयोजन के लिए जी.डी. गोयंका परिवार को बधाई
प्रतियोगिता का सफल आयोजन फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला के निर्देशन में हुआ। उन्होंने सभी टीमों को उत्कृष्ट खेल भावना के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।