- उत्तर प्रदेश राज्य चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 17 अक्टूबर।
कानपुर जिला की द एथलीट्स फोर्ज स्पोर्ट्स अकादमी, श्याम नगर के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य चयन ट्रायल (सीनियर श्रेणी – फेंसिंग) में शानदार प्रदर्शन किया। यह ट्रायल 16 अक्टूबर 2025 को इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा में आयोजित हुआ, जिसका संचालन फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया।
खिलाड़ियों के शानदार परिणाम
गितिका राणा और खुशी शुक्ला ने कानपुर का नाम रोशन करते हुए अब सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप 2025 में उत्तर प्रदेश टीम से प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया। गितिका राणा ने सीनियर महिला ईपे में पहला स्थान, खुशी शुक्ला ने सीनियर महिला साब्रे में दूसरा स्थान और अशलेषा त्रिवेदी ने 5वां स्थान प्राप्त किया।
प्रशिक्षक का मार्गदर्शन और समर्पण
यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन, और कोच नीलाश मौर्य (एनआईएस प्रमाणित राष्ट्रीय कोच, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हेल्थ कोच) के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है।नीलाश मौर्य ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।