वार्षिकोत्सव “अभ्युदय” में दिखी संस्कृति की छटा — साहित्य, संगीत, कला और क्रीड़ा का अद्भुत मिलन

 

 

 

  • जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव सम्पन्न, गरिमामयी अतिथियों ने बढ़ाई शोभा

 

कानपुर, 29 नवंबर।

कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव “अभ्युदय” अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तथा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय हेमचंद्र जी, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री माननीय अजीत सिंह पाल तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त माननीय आशुतोष जी द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व उत्तरीय पहनाकर किया।

सरस्वती वंदना की संगीतमयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में धार्मिक गरिमा और सौम्यता का संचार किया। स्वागत गीत ने अतिथियों का हृदय जीत लिया। शिव तांडव स्तोत्रम् की अध्यात्ममय प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।

योगा, जिमनास्टिक और पिरामिड के कौशलतापूर्ण प्रदर्शन ने बच्चों की शारीरिक दक्षता का शानदार संदेश दिया। वहीं विष्णु स्तोत्रम् व रामायण नृत्य नाटक ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।

हास्य नाटिका ने सभी को ठहाकों से भर दिया। फ्यूजन डांस व इंग्लिश क्वॉयर कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बने। “मिले सुर मेरा तुम्हारा” से अतुल्य भारत का संदेश गूंज उठा। ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति ने आतंकवाद पर प्रहार और एकता का संदेश दिया। अंतिम प्रस्तुति देशभक्ति नृत्य ने सभी को भावुक कर दिया।

मुख्य अतिथि माननीय अजीत सिंह पाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं और सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ साधन हैं।

विशिष्ट अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष जी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य और अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्षता कर रहे माननीय हेमचंद्र जी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और निरंतर प्रगति का आशीर्वाद दिया।

शिवा, प्रताप, माधव और केशव हाउस के कैप्टन तथा एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम को अनुशासित रूप से सफल बनाया।
नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रधानाचार्य गण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन श्रीमती रमा अग्निहोत्री व श्री विवेकानंद श्रीवास्तव ने किया।

अंत में उप प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment