ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 57 जिलों की टीमें

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन महिला एवं पुरुष के अंतर्गत सभी आयु व वर्ग के तहत 26 मई से 28 मई के बीच गौरव मेमोरियल स्कूल में किया जाएगा। कैडेट, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में होने वाली यह प्रतियोगिता क्योर्गी व पूमसे के तहत होगी, जिसमें प्रदेश की 57 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लगभग 1000 से 1200 खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव डॉ रजत आदित्य दिक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 मई को शाम 6 बजे किया जाएगा एवं समापन 28 मई को शाम 4 बजे होगा। प्रतियोगिता में रेफरी क्लीनिक का भी आयोजन किया जा रहा है और साथ ही प्रतियोगिता के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन भी किया जाएगा जो इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप आरती कटिहार व आयोजन संयोजक उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप तुषार साहनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment