हरिद्वार में होने वाली नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन

 

 

  • उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम के अंतिम चयन ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न, प्रदेशभर के 150 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

कानपुर, 11 जनवरी।

उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स (पुरुष एवं महिला) वर्गों के लिए आयोजित अंतिम चयन ट्रायल आज पावर हब जिम, बालाजी चौराहा, जवाहर नगर, कानपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लगभग 150 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

ट्रायल प्रक्रिया पारदर्शी, चयनकर्ताओं की कड़ी निगरानी

चयन ट्रायल की संपूर्ण प्रक्रिया मुख्य चयनकर्ताओं राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, अंचित अग्रवाल, शोभित वर्मा, सुधांशु आर्य एवं अभिषेक पांडे की देखरेख में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। चयनकर्ताओं ने प्रदर्शन के तकनीकी एवं शारीरिक मानकों के आधार पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया।

नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम का होगा गठन

इन ट्रायल्स के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा, जो 17 से 21 जनवरी 2026 तक हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित होने वाली सब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग एवं नेशनल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2026 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

पुरुष वर्ग के प्रमुख प्रतिभागी

देवाशीष शुक्ला, प्रियांशु पाठक, प्रनकुर गुप्ता, प्रत्युष राठौर, आदित्य शर्मा, एस. अभिषेख, आचमन बाजपेयी, आदित्य प्रकाश सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, मिचल डिसूज़ा, मनीष मिश्रा, सुधांशु आर्य, विराज शुक्ला, शोभित सिंह, मयंक गुप्ता, अंकित कुमार, शिव सिंह, इरशाद, राजेंद्र (मास्टर), गोविंद, प्रदीप कुमार (सीनियर), प्रदीप कुमार (मास्टर), मोहित वर्मा, विक्रांत पांडे, अंबुज कुमार वर्मा, काजल भारती, निपुण सप्रू, प्रियांशु, अनुकेत, अंकित, पियूष राजपूत एवं विजय त्रिवेदी ने ट्रायल में हिस्सा लिया।

महिला वर्ग की प्रतिभाशाली खिलाड़ी

महिला वर्ग में जिया सिंह, गौरी राजवंशी, दिव्या गौतम, तनु शुक्ला, पावनी मिश्रा, हेमलता गोस्वामी (मास्टर), याति शुक्ला एवं अनन्या राज दीक्षित ने हिस्सा लिया।

एसोसिएशन ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उत्तर प्रदेश की टीम नेशनल प्लेटफॉर्म पर मजबूत प्रदर्शन करेगी।

Leave a Comment