तरून, तिलक सोसायटी, प्रताप इंटरनेशनल एवं स्पोर्टिंग यूनियन विजयी

 

कानपुर, 28 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए 4 मैचों में तरून, तिलक सोसायटी, प्रताप इंटरनेशनल एवं स्पोर्टिंग यूनियन विजयी रहे। तरून क्लब ने डायमंड क्लब को 127 रनों से, तिलक सोसायटी ने सुपीरियर स्पिरिट को 26 रनों से, प्रताप इंटरनेशनल ने नबाबगंज एथेलेटिक्स को 70 रनों से और स्पोर्टिंग यूनियन ने वीनस को 90 रनों से हराया।

एचएएल मैदान पर तरून क्लब ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। विकास सिंह ने 57, अभिषेक शाक्य ने 51, सुयश सिंह ने 36 एवं मो शाहबाज ने 35 रन बनाए। अभिनव कठेरिया ने 12 पर 2 एवं अभिषेक विश्वकर्मा ने 38 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में डायमण्ड क्लब की टीम 19 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। सचिन तिवारी ने 27, शुभम सिंह ने 23, अखिल कश्यप ने 21 एवं आकाश अवस्थी ने 20 रन का योगदान दिया। मो शारिम ने 45 पर 5 एवं सौरभ यादव ने 15 रन पर 3 विकेट झटके।

सप्रू मैदान पर तिलक सोसायटी की टीम 31 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित यादव ने 20 एवं गौरव अग्निहोत्री ने नाबाद 28 रन बनाए। वैभव शुक्ला 8 पर 4 एवं श्रांजुल तिवारी ने 16 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सुपीरियर स्प्रिट की टीम 21.5 ओवर में 83 रन ही बना सकी। रितेश सिंह ने 35 रन बनाए। वहीं अनुज पाल ने 31 पर 5, गौरव अग्निहोत्री ने 9 पर 3 एवं रोहित यादव ने 16 रन पर 2 विकेट लिए।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर प्रताप इंटरनेशनल ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। रेनुवेन्द्र सिंह ने 30, विकास गुप्ता ने 24, प्रियांशु पाल ने 22 एवं अनुराग मिश्रा ने 22 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ ने 21 पर 4 एवं प्रांशु पाल ने 28 रन पर 2 विकेट झटके। नबाबगंज एथेलेटिक्स 28.4 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। मुकुंद त्रिपाठी ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। आशीष कुमार ने 6 पर 2 एवं राकेश यादव ने 19 रन पर 2 विकेट झटके।

रामकली मैदान पर स्पोर्टिंग यूनियन ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बनाए। अर्पित अवस्थी ने 41, नितिन तिवारी ने 37, अंकित यादव ने 32, अमन मिश्रा ने 25, रौनक अवस्थी ने 25 एवं निष्कर्ष त्रिपाठी ने नाबाद 23 रन बनाए। देवेश नेगी ने 43 रन पर 5 विकेट झटके। जवाब में वीनस क्लब की टीम 31.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। आकाश सिंह ने 31 एवं रोहन रावत ने 25 रन बनाए। शाश्वत शुक्ला ने 19 पर 3. हिमांशु ने 20 पर 3 एवं नितिन तिवारी ने 12 रन पर 2 विकेट लिए।

 

Leave a Comment