तान्या की घातक गेंदबाजी से लखनऊ विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने केसीए ब्लू को 8 विकेट से किया पराजित

कानपुर, 25 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय डा0 गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप‘ के कमला क्लब मैदान पर खेले गए पूल-बी के तृतीय मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने केसीए ब्लू को 8 विकेट से पराजित कर दिया।

कमला क्लब में केसीए ब्लू ने 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। अवनी सेठ ने 22, वर्षा शर्मा ने 15 एवं सोती ठाकुर ने नाबाद 15 रन बनाए। तान्या सिंह ने 16 पर 5 एवं काजल टमटा ने 19 रन पर 2 विकेट चटकाए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने 26.5 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। आयुषी श्रीवास्तव ने नाबाद 42 एवं कोमल होरा ने नाबाद 21 रन बनाए। एंजलीना वर्मा ने 13 पर 1 एवं सिम्मी थापा ने 24 रन पर 1 विकेट लिया। केसीए सचिव कौशल कुमार ने वूमैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार तान्या सिंह को प्रदान किया। फाइनल मैच 26 मई के केसीए रेड बनाम आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला जाएगा।

 

Leave a Comment