- माध्यमिक स्कूलों की जनपदीय-मंडलीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
- कानपुर नगर का करेंगे अयोध्या स्टेट टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व
कानपुर, 16 सितंबर।
हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलीय वुशु प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में तनिष्का सोनकर और अंशिका यादव ने अपने मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
बालक वर्ग में भी चमके खिलाड़ी
बालक वर्ग में अंडर-17 श्रेणी में हर सहाय इंटर कॉलेज के अरुण, दिव्य केसरवानी, सागर कनौजिया और रोशन गौतम ने पदक जीतकर विद्यालय और जनपद का मान बढ़ाया। वहीं, अंडर-14 वर्ग में कुशाल श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता।
स्टेट टूर्नामेंट में मिलेगा मौका
इन सभी प्रतिभागियों का चयन अब स्टेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जहाँ वे अयोध्या में कानपुर नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उद्घाटन और आयोजन
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता गुप्ता और जनपदीय क्रीड़ा सचिव एन.पी. सिंह गौर ने किया। प्रतियोगिता में जिले के 10 विद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर अशोक सिंह, नीरज मिश्रा, सर्वेश तिवारी, एस.पी. तिवारी, डॉ. स्मित तिवारी, वीरेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, आशीष सिंह, अल्का द्विवेदी, ब्रजेश अवस्थी और अभिषेक मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।