अंडर-17 में तानया वर्मा और शिवांश शर्मा बने विजेता

 

अंडर-15, अंडर-11 और अंडर-9 में भी प्रथम आने वाले बालक एवं बालिकाओं को मिला विशेष सम्मान

कानपुर चेस एसोसिएशन व जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के तत्वाधान में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल परिसर में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें कानपुर शहर के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 5 राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में बालकों में श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी के शिवांश शर्मा व एलेन हाउस स्कूल खलासी लाइन की तानया वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 15 वर्ष से कम, 11 वर्ष से कम व 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम आने वाले बालक एवं बालिकाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा थीं, जबकि सहायक की भूमिका कमल खेमानी, रूपा शुक्ला, नसरीन फातिमा, कुणाल कालरा ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक नंदकिशोर त्यागी व रामजी शर्मा मौजूद थे। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आलोक गुप्ता (आब्जर्वर) ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान कर किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य मल्लिका अरोड़ा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता की रिपोर्ट दिलीप श्रीवास्तव ( सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन) ने प्रस्तुत की।

प्रतियोगिता के परिणाम

चयनित खिलाड़ी
( बालक)
1- शिवम शर्मा 4.5 (श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी)।
2- रामानुज मिश्रा 4.5 अंक (डीपीएस कल्याणपुर)।
3- अरिहान बरोलिया 4 अंक (डीपीएस कल्याणपुर)
4- अरिहंत राय चौधरी 4अंक (डीपीएस कल्याणपुर)

( बालिका)
1- तानया वर्मा 4 अंक ( एलेन हाउस खलासी लाइन)
2-अनन्या श्रीवास्तव 4अंक (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर)
3-आशना अरोड़ा 3 अंक (चिंटल स्कूल रतनलाल नगर)
4-अनन्या मिश्रा 3 अंक (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर)

विशेष पुरस्कार

( 15 वर्ष से कम)
(बालक)
1- सिद्धार्थ राठौर 3 अंक (के वी कैंट )
(बालिका)
1- हिमानी शाह 3 अंक (सीलिंग हाउस )

(11 वर्ष से कम)
( बालक)
1- आद्यांश सिंह 3 अंक (चिंतल स्कूल कल्याणपुर )
(बालिका)
1.-परिधि यादव 3 अंक (डीपीएस कल्याणपुर)

( 9 वर्ष से कम)
( बालक)
1 – आद्विक महेश्वरी 3 अंक ( डॉ वीरेंद्र स्वरूप एम ब्लॉक किदवई नगर)

खिलाड़ियों को मिला सम्मान।

Leave a Comment