नोएडा में धमाल मचाएंगे कानपुर के ताइक्वांडो प्लेयर्स

 

 

  • ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन टीम घोषित

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रथम फ्रेशर्स 11th सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर क्योर्गी और पूमसे बालक-बालिका ताइक्वांडो चैंपियनशिप: 2023 05 से 08 अक्टूबर 2023 को सेक्टर-21ए, नोएडा में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम भी प्रतिभाग करेगी, जिसके लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया गया। टीम में ताइक्वांडो में सक्रिय सभी विद्यालयों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। कानपुर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सुशांत गुप्ता, बासुकीनाथ ओझा, पवन सूर्यवंशी, वकील अहमद, सोनाली बिस्ट, धर्मेश कुमार, ज्योति लुधियानी, अतुल दुबे, राहुल तिवारी ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी।

टीम इस प्रकार है
अभिनव सेठ
दिया मनवानी
काव्यांशी स्वरूप श्रीवास्तव
ऐश्वर्या स्वरूप श्रीवास्तव
(सभी सर पद्मपद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर से)

शिवानी गौड़
शिवानी राजपाल
आदित्य चौरसिया
इशांत
पूजा कुमारी
दिव्यांशी साहू
(एलन हाउस स्पोर्ट्स अकैडमी से)

नकुल चंद्र
देवांश दीक्षित
(डॉ वीरेंद्र स्वरूप सिविल लाइन से)

हर्ष चतुर्वेदी
आद्रिका त्यागी
सिमरन
रिचा देवी
अक्षत मिश्रा
वैभव दिक्षित
आदित्य दीक्षित
शिखा देवी
शौर्य पटेल
(डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी से)

भाविक सिंह
विद्युत परिषद पनकी से
जय त्रिपाठी
(डॉ वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर से)

राम गोपाल बाजपेई 
(पूमसे मे अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता)

Leave a Comment